पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स से केंद्र सरकार की हुई चांदी, कमाई में आया 88% तक उछाल; सरकारी खजाने में आए 3.35 लाख करोड़ रुपये

By: Pinki Mon, 19 July 2021 4:15:06

पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स से केंद्र सरकार की हुई चांदी, कमाई में आया 88% तक उछाल; सरकारी खजाने में आए 3.35 लाख करोड़ रुपये

पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स से केंद्र सरकार की कमाई 88% तक बढ़ गई है। इस साल मार्च तक यह कमाई 3.35 लाख करोड़ रूपये तक पहुंच गई है। एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद सरकार की कमाई बढ़ी है। इस बात की जानकारी सोमवार को लोकसभा में दी गई।

पिछले साल 19.98 रुपये थी एक्साइज ड्यूटी अब बढ़कर हुई 32.90 रुपये प्रति लीटर


पिछले साल पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.98 रुपये प्रति लीटर थी जिसे इस बार बढ़ाकर 32.90 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया। कोरोना के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कई साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर चले गए थे। लॉकडाउन की वजह से गाड़ियां बंद थीं और तेलों की मांग भी घट गई थी। इस कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी।

15.83 रुपये से 31.80 रुपये हुई डीजल पर एक्साइज ड्यूटी

इसी तरह डीजल के दाम पर भी लगभग दुगने रुपये तक ड्यूटी बढ़ाई गई। पिछले साल यह ड्यूटी 15.83 रुपये प्रति लीटर थी जिसे बढ़ाकर 31.80 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए। इसके बारे में लोकसभा में पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने जवाब दिया।

टैक्स कलेक्शन 1.78 लाख करोड़ से बढ़कर हुआ 3.35 लाख करोड़

इन दोनों ईंधनों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से सरकार का टैक्स कलेक्शन 3.35 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। रामेश्वर तेली के मुताबिक, यह आंकड़ा अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के बीच का है। ठीक एक साल पहले इसी अवधि में पेट्रोल-डीजल से टैक्स कलेक्शन 1.78 लाख करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 3.35 लाख करोड़ पर पहुंच गया है।

एक्साइज से होने वाली कमाई की कड़ी में सिर्फ पेट्रोल और डीजल ही नहीं बल्कि एटीएफ, प्राकृतिक गैस और कच्चा तेल भी शामिल हैं। इन सबको जोड़ दें तो वित्तीय वर्ष 21 में सरकार को कुल एक्साइज कलेक्शन 3.89 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

गंगानगर में पेट्रोल का भाव 113.21 रुपये

आपको बता दे, लगातार बढ़ोतरी की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच चुका है। देशभर में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्‍थान के गंगानगर और मध्‍य प्रदेश के अनुपपूर में बिक रहा है। गंगानगर में पेट्रोल का भाव 113.21 रुपये और डीजल 103.15 रुपये की दर से मिल रहा है। वहीं, अनुपपूर में आज पेट्रोल का भाव 112.78 रुपये और डीजल का भाव 101.15 रुपये प्रति लीटर पर है। पेट्रोल-डीज़ल के खुदरा भाव को हर रोज रिवाइज किया जाता है और इसके बाद सुबह 6 बजे नया भाव जारी हो जाता है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को बढ़ा रही है।

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)

नई दिल्‍ली - 101.84 - 89.87
मुंबई - 107.83 - 97.45
कोलकाता - 102.08 - 93.02
चेन्‍नई - 102.49 - 94.39
नोएडा - 99.02 - 90.34
बेंगलुरु - 105.25 - 95.26
हैदराबाद - 105.83 - 97.96
पटना - 104.25 - 95.51
जयपुर - 108.71 - 99.02
लखनऊ - 98.92 - 90.26
गुरुग्राम - 99.46 - 90.47
चंडीगढ़ - 97.93 - 89.50

इन 17 राज्‍यों में 100 रुपये के पार है पेट्रोल के दाम

राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, लद्दाख, जम्‍मू एवं कश्‍मीर, ओड़‍िशा, तमिलनाडु, बिहार, केरल, पंजाब, सिक्किम, पुड्डुचेरी, दिल्‍ली और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर या इससे ऊपर जा चुका है।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश में निकली 3597 स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर भर्तियां, आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं

# बिहार में निकली 2100 स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर भर्तियां, आवेदन करना होगा ऑनलाइन

# आयुष्मान खुराना का नया अवतार! ‘डॉक्टर जी’ मूवी का First Look आया सामने, एक्टर ने शेयर किए अनुभव

# गाजियाबाद : 40 दिन के बेटे और चार साल की बेटी के साथ फंदे पर झूली महिला, बाजार दूध लेने गया था पति

# Eid ul adha 2021: CM योगी ने दिए सख्त निर्देश - गोवंश और ऊंट की कुर्बानी न हो, किसी भी आयोजन में 50 से ज्यादा लोग जमा न हों

# दोस्तों के साथ शिमला घूमने आई नाबालिग युवती के साथ सहेली के परिचित ने किया दुष्कर्म

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com